नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वीसी ऑफिस के गेट के बाहर एबीवीपी के छात्रों द्वारा जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया गया. छात्र संगठन एबीवीपी का कहना है कि यूनिवर्सिटी में CUET के सभी कोर्सेस के लिए अनुमति नहीं दी गई है. इसी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के गेट के बाहर प्रर्दशन और नारेबाजी किया गया है. छात्रों का मांग है कि CUET के सभी कोर्सेज विश्वविद्यालय में लागू होने चाहिए.
एबीवीपी से जुड़े छात्रों का कहना है कि भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए यूजीसी ने एक प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया था. जामिया प्रशासन ने इसे नहीं माना. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के ज्ञापन देने के बाद जामिया प्रशासन ने कुछ विषयों में इस वर्ष से तथा बचे हुए विषयों में अगले वर्ष 2024 से सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश लेने की बात कही थी. एबीवीपी सभी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश न देने का विरोध करती है एवं शत प्रतिशत कोर्सेज में प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से ही करने की मांग करती है.
एबीवीपी दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने बताया कि सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश छात्रों के लिए काफी सुविधाजनक होगा तथा सभी छात्रों को समान अवसर मिलेंगे. परंतु जामिआ में CUET के सभी कोर्सेज लागू नहीं होने से छात्र हितों का हनन हो रहा है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीएचडी के छात्रों का स्कोर कार्ड जारी करना अभी तक लंबित है. उन्होंने प्रशासन से सीयूईटी को सभी पाठ्यक्रमों हेतु प्रवेश के लिए संस्थान के हित में जल्द जल्द उचित फैसला लेने की मांग की है.