नई दिल्ली:दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित तुगलकाबाद किला क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ करवाई बीते दिनों प्रशासन ने की है और एक बड़े भू-भाग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. हालांकि इस कार्रवाई के बाद यहां रहने वाले बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं और उनसे सर से छत छिन गया है. वहीं इस कार्रवाई के बाद भी दावा है कि पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आने वाले तुगलकाबाद किला के बड़े भू-भाग पर अभी भी अतिक्रमण मौजूद है.
जानकारी के अनुसार, तुगलकाबाद किला की कुल संरक्षित जमीन 2661 बीघा है, जिसमें लगभग 1500 बीघा जमीन पर अवैध बस्तियां बस गई हैं. इन्हीं अतिक्रमण भूमि पर बीते 30 अप्रैल और 1 मई को 2 दिनों तक चले अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 90 से 96 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. हालांकि अभी सवाल सामने हैं कि तुगलकाबाद किला परिधि क्षेत्र में जो मौजूद अतिक्रमण है प्रशासन उसको कब तक मुक्त करा पाता है.
इसे भी पढ़ें:Cbse board exam result 2023: ऐसे देखें अपना परिणाम, फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान