नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक घर के किचन से 3 से 4 दिन पुराना एक शव मिला है. यह शव एक युवक का है जो इसी घर में किराए पर रहता था. मकान में से बदबू आने पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो किचन में एक लाश पड़ी मिली. मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि किचन की छत से एक फंदा लटक रहा था, लेकिन डेड बॉडी जमीन पर पड़ी हुई थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं की जांच पड़ताल में जुट गई है.
दरअसल यह मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी का है. मृतक का नाम रामू बताया जा रहा है. साथ ही यह भी पता चला है कि वह इसी मकान में रहा करता था. घटनास्थल पर लटकी हुई रस्सी मिलना और युवक की लाश जमीन पर मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है. पुलिस के मुताबिक लाश 2-4 दिन पुरानी है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण पता चल सके.