दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Navratri 2023: शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां कालकाजी की आरती दर्शन, सफेद फूलों से सजाया गया दरबार

आज शारदीय नवरात्रि 2023 का दूसरा दिन है. इस दिन दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. इस अवसर पर कालकाजी मंदिर में कालका माता की आरती का दर्शन कीजिए. आज मां का सफेद रंग से श्रृंगार किया गया है.

कालकाजी मंदिर
कालकाजी मंदिर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 16, 2023, 7:37 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 8:25 AM IST

कालका माता के दर्शन

नई दिल्ली:नवरात्रि के दूसरे दिन (Sharadiya Navratri 2023) माता कालकाजी को आज सफेद रंग के फूलों से सजाया गया. मंदिर में मंत्र उच्चारण के साथ आरती की गई. बता दें कालकाजी मंदिर दिल्ली का प्रसिद्ध माता मंदिर है. यहां पर यूं तो सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि में विशेष रूप से लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और माता के दर्शन करते हैं. भक्त सुबह तीन-चार बजे से ही मंदिर पहुंचने लगे और माता के दर्शन कर रहे हैं. यहां मंदिर में प्रवेश के लिए आम भक्तों के लिए तीन प्रवेश बनाए गए हैं. एक मोदी मिल की तरफ से, दूसरा लोटस टेंपल की तरफ से और तीसरा राम प्याऊ नेहरू प्लेस की तरफ से. इस दौरान भक्त पंक्तियों में लगकर मां कालका के दर्शन कर रहे हैं.

सुरक्षा की बात करें तो कालकाजी मंदिर में नवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखा जा रहा है. अनाउंसमेंट सिस्टम लगातार चल रहा है और भक्तों को उसमें जरूरी सूचनाएं दी जा रही है.

बता दें कि, कालकाजी मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यताएं हैं कि जगत जननी मां जगदंबा ने रक्तबीज का संघार करने के लिए मुंह का विस्तार किया था. माता का वहीं विस्तारित रूप का कालकाजी मंदिर में स्थापित है, जिसमें करोड़ों भक्तों की आस्था है. माना जाता है कि महाभारत काल में युद्ध से पहले भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों के साथ यहां भगवती की अराधना की. बाद में बाबा बालकनाथ ने इस पर्वत पर तपस्या की, तब माता भगवती से उनका साक्षात्कार हुआ.

  1. यह भी पढ़ें- Navratri 2023: पहले दिन कालकाजी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
  2. यह भी पढ़ें-Lav Kush Ramlila: दिल्ली में रामलीला का मंचन शुरू, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ, उमड़ी लोगों की भीड़
Last Updated : Oct 16, 2023, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details