दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने ओखला में 24 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेची - ओखला में बिकी सस्ती प्याज

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ओखला क्षेत्र में सस्ते दामों पर प्याज बेच रही है. AAP ने शाइन बाग में लगभग 24 रुपये प्रति किलो प्याज बेची.

AAP ने 24 रुपए किलो बेची प्याज

By

Published : Nov 17, 2019, 11:48 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के ओखला क्षेत्र में केजरीवाल सरकार अब सस्ते दामों पर प्याज बेच रही है. ओखला क्षेत्र में अपना खाता एक बार फिर खोलने के लिये केजरीवाल सरकार अब सस्ते दामों में प्याज बेचकर अपनी छवि को संवारने में लगी है.

AAP ने 24 रुपए किलो बेची प्याज

AAP की ओर से शाइन बाग इलाके में लगभग 24 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा गया. लंबी कतारों में लोग प्याज खरीदते दिखाई पड़े.

अलग-अलग इलाकों में बेची प्याज
AAP के ओखला विधानसभा के असेंबली कॉर्डिनेटर तंवीर आलम ने बताया कि महीने में 2 से 3 बार हम अलग-अलग इलाकों जिसमें जाकिर नगर, बाटला हाउस, ओखला विहार और जसोला, तिकोना पार्क और जामिया नगर जैसे कई इलाकों में प्याज कम दामों में बेच रहे हैं. इससे बढ़ती महंगाई में जनता को कुछ सहूलियत मिलेगी.

हालांकि यहां की जनता कम दामों में प्याज मिलने पर काफी खुश नजर आई पर साथ दुख भी जताया कि 2 से 3 किलो से ज्यादा प्याज नहीं देते. जिससे वो स्टोर कर सकें और हफ्ते भर महंगी प्याज की खरीद से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details