दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'शहीद' के नाम पर AAP की राजनीतिक रोटियां!, 'गुर्जर समाज का समर्थन नहीं मिला' - AAP mla nfc rupesh

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान 'शहीद' रुपेश की सम्मान सभा में चुनाव और समर्थन की बात करने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि एक बात भी कहना चाहूंगा जो हमारा और हमारी पार्टी का दर्द रहा है. दरअसल हमें गुर्जर समाज का समर्थन और सहयोग नहीं मिलता है.

nfc Rupesh, AAP mla nfc rupesh
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान

By

Published : Dec 2, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:11 AM IST

नई दिल्ली: रविवार शाम साउथ दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में 'शहीद' रुपेश के सम्मान में एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. उन्होंने 'शहीद' रुपेश की पत्नी को दिल्ली सरकार में नौकरी करने का नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही उसके बच्चों और परिजनों को भी सम्मानित किया. हालांकि इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की ओर से इस मौके पर राजनीति भी करने की कोशिश की गई.

AAP विधायक ने कहा कि गुर्जर समाज समर्थन दें, सरकार हमारी बनेगी

'गुर्जर समाज का समर्थन नहीं मिलता'
इस दौरान ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बताया कि हमारी सरकार ने 'शहीद' रुपेश के लिए हर चीज की, जिसकी मांग की गई थी. लेकिन इस मौके पर एक बात भी कहना चाहूंगा जो कि हमारा और हमारी पार्टी का दर्द रहा है. दरअसल हमें गुर्जर समाज का समर्थन और सहयोग नहीं मिलता है. उनका इशारा चुनाव के वोटों पर था. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज हमें समर्थन दे. इस बार भी सरकार हम ही बनाएंगे.

मौके पर AAP विधायक रहे मौजूद
दरअसल ये सभा शहीद रुपेश के सम्मान में रखी गई थी. इस सम्मान सभा में आम आदमी पार्टी के कई विधायकों के साथ सीएम केजरीवाल और शहीद रुपेश की पत्नी बच्चे और परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें.

सीएम केजरीवाल ने गिनाए अपने विकास कार्य
सभा को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी बताया. जबकि ये सभा 'शहीद' रुपेश के सम्मान समारोह के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन इसका इस्तेमाल भी राजनीतिक फायदे के लिए किया गया.

रूपेश के परिवार की मांगों को पूरा किया
इस दौरान मंच से ये बताया गया कि 'शहीद' रुपेश के परिवार ने जो मांगे की. उन सभी मांगों को दिल्ली सरकार की ओर से पूरा किया गया. 'शहीद' रुपेश के नाम पर तैमूर नगर के चौक को 'शहीद' रूपेश चौक रखा गया. साथ ही उनके बच्चों को केंद्रीय स्कूल में एडमिशन दिलवाया गया. वहीं उनकी पत्नी को दिल्ली सरकार की ओर से नौकरी भी दी गई है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details