दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेपः AAP विधायक शिवचरण गोयल ने योगी सरकार पर साधा निशाना - आम आदमी पार्टी

AAP विधायक शिवचरण गोयल ने हाथरस गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.

AAP MLA Shiv Charan Goel targets Yogi government On hathras gangrape
विधायक शिवचरण गोयल

By

Published : Oct 6, 2020, 12:23 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने हाथरस गैंगरेप मामले में योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी को लेकर पार्टी ने दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में आप के कार्यकर्ता शामिल हुए.

शिवचरण गोयल ने योगी सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान आम आदमी पार्टी की विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ एक बार नहीं, बल्कि बार-बार बलात्कार हुआ है और अब उसे न्याय मिलना चाहिए. शिवचरण गोयल ने कहा कि हाथरस की बेटी के साथ 4 लड़को ने गैंगरेप किया.

उन्होंने कहा कि लखनऊ में इलाज के बाद पीड़िता को दिल्ली लाया गया. फिर भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की निंद नहीं खुली और जब पीड़िता की मौत हो गई, तो कहा कि एसआईटी का गठन कर रहे हैं. हमारी बहन-बेटियां क्या इसी तरह से सुरक्षित रहेंगी?

बलरामपुर वारदात का किया जिक्र

विधायक ने कहा कि घटना के अगले दिन ही बलरामपुर में एक और युवती के साथ गैंगरेप की घटना घटी. उसकी भी हड्डी तोड़ दी गई और हत्या कर दिया गया. उसे भी रात को ही जला दिया गया. उन्होंने मांग की है कि जब एक एक्टर के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच हो सकती है, तो इस मामले में क्यों नहीं. इस मामले का भी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details