नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों को रहने-खाने पीने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
इसी बीच दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खाने ने एक टवीट कर केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने देश में लॉकडाउन के कारण हो रही परेशानियों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप
ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खाने ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारे देश में कोरोना फैलाने और भुखमरी के लिए पूरी तरह केंद्र सरकार जिम्मेदार है. इससे आगे वो लिखते हैं कि अगर हमारे देश में बाहर से आए हुए लोगों को क्वारंटीन कर दिया होता तो शायद आज हमारे देश में कोरोना का एक भी मरीज नहीं होता और पूरे देश में भुखमरी नहीं फैली होती.