नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है, जिसमें दुनिया के कई राष्ट्र अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. इसी के मद्देनजर चारों तरफ तैयारियां चल रही है. इसी कड़ी में सोमवार शाम को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरव भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश में G-20 थीम पर बने पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली को सजाने और संवारने का काम तेजी से चल रहा है.
G -20 थीम पर बने पार्क:ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 में जी-20 थीम पर पार्क बनाया गया है, जिसमें जी-20 का प्रतीक चिह्न लगाया गया है. साथ ही जी-20 में शामिल देशों का झंडा भी लगाया गया है. यह पार्क दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाया गया है. भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा जी-20 को लेकर अलग-अलग विभागों द्वारा कई तरह के काम किए जा रहे हैं. हेल्थ से संबंधित काम किया जा रहा है. वहीं, जी-20 में जिन डॉक्टरों की ड्यूटी लगनी है, उनको ट्रेनिंग दी जा रही है.