नई दिल्ली:राजधानी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा शराब घोटाला मामलें में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आप कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली के विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सुभाष नगर चौक पर भी आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई. प्रदर्शन में जनकपुरी, हरी नगर, द्वारका और मादीपुर के विधायकों के साथ वेस्ट दिल्ली के अधिकतर पार्षद भी शामिल हुए. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होने के बावजूद आप नेता बीच चौक पर बैठ गए. हालांकि ट्रैफिक बाधित होने पर तिलक नगर इलाके के पार्षद अशोक कुमार के साथ राजौरी गार्डन और हरी नगर इलाके के विधायक को भी पुलिस ने चौक से हटाया.
वहीं आप विधायक सरदार जगदीप सिंह, अपने कुछ समर्थकों के साथ ढोलक बजाकर और भजन-कीर्तन कर प्रदर्शन करते दिखे. उनके अलावा जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि ने केंद्र को गुंडों की सरकार के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमिता शाह पर भी निशाना साधा. यह प्रदर्शन करीब 1 घंटे तक चला. इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. अगर अरविंद केजरीवाल को केंद्र सरकार परेशान करेगी तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी.