नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दयाल सिंह कॉलेज के बाहर दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. नेताओं और कार्यकर्ताओं का यही कहना है कि सांसद रमेश बिधूड़ी माफी मांगें.
AAP नेताओं ने सासंद रमेश बिधूड़ी से माफी मांगने को कहा आप नेताओं का कहना है कि एक जनसभा के दौरान दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने किसानों को अपशब्द कहे थे. आम आदमी पार्टी के नेताओं का यही मानना है कि सांसद ने किसानों का अपमान किया है और सांसद बिधूड़ी को माफी मांगनी चाहिए.
'किसानों से माफी मांगें रमेश बिधूड़ी' ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी ने कहा-
अगर सांसद रमेश बिधूड़ी माफी नहीं मांगते, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगने पड़ेगी. उन्हें रमेश बिधूड़ी को भाजपा से बर्खास्त करना होगा.
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली पुलिस ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं और कोई अनहोनी ना होने पाए इस पर दिल्ली पुलिस ध्यान दे रही है. तकरीबन सैकड़ों की संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए है. कई थाने के एसएचओ भी धरना स्थल पर मौजूद हैं.