दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में AAP नेता के साथ बड़ी ठगी, हज की बुकिंग के नाम पर लूट लिए लाखों - hajj

AAP नेता वकार चौधरी ने हज के नाम पर ठगी करने करने वाले मामले में दिल्ली के शाहीन बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं .

आप नेता वकार चौधरी etv bharat

By

Published : Jul 18, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर निवासी और AAP नेता वकार चौधरी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वकार ने हज के लिए अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए बुकिंग ट्रैवल एजेंसी से कराया था.
लेकिन जब वे मक्का पहुंचे तो पाया कि जो बुकिंग की रसीद दी गई थी वह फर्जी निकली और उनकी कोई बुकिंग नहीं की गई थी.

हज पर जाने वाले लोगों के साथ ठगी

क्या था मामला
AAP नेता वकार चौधरी का कहना है कि वह अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए शाहीन बाग थाना स्थित एक ट्रैवल एजेंसी से हज पर जाने के लिए टिकट, वीजा और वहां ठहरने के लिए होटल की बुकिंग करवाई थी. जिसकी कीमत के रूप में उन्होंने ट्रैवल एजेंसी को 12 लाख रुपये दिए थे.

लेकिन जब एयरपोर्ट से उन्हें बस में मदीना ले जाया जा रहा था तभी बस से ट्रैवल एजेंसी का आदमी फरार हो गया.
जब सब लोग होटल पहुंचे तो उनके नाम पर कोई कमरा बुक नहीं था. उन्होंने वहां की पुलिस से संपर्क किया. फिर पुलिस ने वीजा देने वाली कंपनी से संपर्क किया.

थाने में की शिकायत
इंडिया वापस आकर AAP नेता ने उस ट्रेवल एजेंसी को सम्पर्क किया, पर कंपनी का मालिक रफूचक्कर हो गया था. वकार चौधरी ने इस संबंध में दिल्ली के शाहीन बाग थाने में शिकायत की है.

Last Updated : Jul 18, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details