नई दिल्ली: लक्ष्मी नगर निवासी और AAP नेता वकार चौधरी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वकार ने हज के लिए अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए बुकिंग ट्रैवल एजेंसी से कराया था.
लेकिन जब वे मक्का पहुंचे तो पाया कि जो बुकिंग की रसीद दी गई थी वह फर्जी निकली और उनकी कोई बुकिंग नहीं की गई थी.
क्या था मामला
AAP नेता वकार चौधरी का कहना है कि वह अपने परिवार के 17 सदस्यों के लिए शाहीन बाग थाना स्थित एक ट्रैवल एजेंसी से हज पर जाने के लिए टिकट, वीजा और वहां ठहरने के लिए होटल की बुकिंग करवाई थी. जिसकी कीमत के रूप में उन्होंने ट्रैवल एजेंसी को 12 लाख रुपये दिए थे.