नई दिल्ली:राजधानी मेंआम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पर युवक को पीटे जाने का आरोप में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर वार्ड में लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद और आरोपी निखिल चपराना के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. दरअसल आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पर एक युवक को जबरन बंधक बनाने, मारपीट करने और अपहरण करने का लगा आरोप लगा है.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पूर्वांचल के युवक धीरज ठाकुर ने हरिनगर वार्ड में बीमार पड़ी गाय को लेकर निगम पार्षद को सूचना दी. इसके बाद उसने फेसबुक पर इस घटना को लेकर लाइव किया. आरोप है कि इसी बात को लेकर निगम पार्षद ने पीड़ित युवक धीरज ठाकुर के साथ मारपीट की. इसी मामले में निगम पार्षद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन कर चौक पर सड़क जाम कर दिया और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की.