दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में झुग्गियां तोड़ने के नोटिस पर आप हमलावर, कहा- करेंगे भाजपा सांसद के घर का घेराव - आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा ने नवजीवन कैंप, नेहरू कैंप के बाद तुगलकाबाद गांव, सुभाष कैंप में बुल्डोजर चलाने के नोटिस लगाए हैं. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने तुगलकाबाद गांव में 15 दिन में खाली करने के नोटिस लगाए हैं. अब शनिवार को लोगों के साथ रमेश बिधूड़ी के घर मिलने जाएंगे. अगर वह नहीं मिले तो घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

delhi news
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी

By

Published : Jan 21, 2023, 12:09 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के घर का शनिवार को आम आदमी पार्टी घेराव करेगी. आप नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा ने गोविंदपुरी के नवजीवन कैंप और नेहरू कैंप के बाद तुगलकाबाद गांव और सुभाष कैंप में बुल्डोजर चलाने का नोटिस लगाया है. इसी के विरोध में हम लोगों के साथ मिलकर शनिवार को सांसद रमेश बिधूड़ी के घर मिलने जाएंगे. अगर वह नहीं मिले तो घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

आतिशी ने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले नगर निगम का चुनाव हुआ है. एमसीडी चुनाव के प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने अपने वादे किए. दिल्ली की जनता को बताया कि अगर आप हमें वोट दोगे तो हम क्या करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के झुग्गीवासियों से 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' देने का वादा किया था. इसके लिए उन्होंने फॉर्म भरवाएं कि जहां पर झुग्गी है वहीं पर मकान देंगे. एमसीडी का चुनाव खत्म होते ही भाजपा ने झुग्गियों व मकान तोड़ने के लिए बुलडोजर चलाने के नोटिस लगाने शुरू कर दिए. हमने कुछ दिनों पहले कालकाजी के दो बड़े नवजीवन कैंप और नेहरू कैंप में नोटिस लगाने के मुद्दे को उठाया था. आज दो अन्य इलाकों में यह मसला दिल्लीवालों के सामने है. 70-80 हजार की आबादी वाले तुगलकाबाद गांव में 11 जनवरी को केंद्र सरकार की आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का नोटिस लग गया है. उस नोटिस पर लिखा है कि यहां पर झुग्गियों और छोटे मकानों में रहने वाले 70-80 हजार लोगों की झुग्गियों और छोटे मकानों पर 15 दिन के अंदर बुलडोजर चलाया जाएगा.

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी

ये भी पढ़ें :Maliwal Dragged Case: BJP नेता मनोज तिवारी ने बताया फर्जी स्टिंग, दावा- आरोपी AAP का कार्यकर्ता

इसके अलावा बदरपुर विधानसभा के सुभाष कैंप में डीडीए ने कुछ दिन पहले ऐसा ही बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया है. सुभाष कैंप में करीब 5 हजार लोग रहते है. जब हजारों घरों में रहने वाले गरीब लोगों को अपने घरों से निकाला जाएगा और उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे तो ये लोग कहां जाएंगे? इन नोटिस पर आज बीजेपी की केंद्र सरकार की एजेंसियां कह रही है कि ये झुग्गियां अवैध है. इनका कब्जा अवैध है. दो महीने के अंदर ये अवैध हो गए? दो महीने पहले जब आपको चुनाव में वोट चाहिए था तब आप इन्ही झुग्गीवालों को कह रहे थे कि जहां पर झुग्गी, वहीं मकान देंगे. चुनाव खत्म होते ही ये अवैध हो गए. वो सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले हो गए.

विधायक आतिशी ने कहा कि में भाजपा से कहना चाहती हूं कि आपका झूठ पूरी दिल्ली के सामने आ गया है. आपका असली गरीब विरोधी चेहरा पूरी दिल्ली के सामने आ गया है. दिल्ली की जनता को आपकी असली मंशा का पता चल गया है. जबतक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के विधायक-पार्षद, कार्यकर्ता हैं, हम दिल्ली के किसी भी गरीब के मकान- झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलाने देंगे. जबतक उनसे पुनर्वास की पूरी व्यवस्था नहीं होती है. मैं भाजपा को चेतावनी दे रही हूं कि आप दिल्ली के गरीबों, झुग्गीवालों को, चाहे वो कहीं भी रहते हैं, आप उन्हें डराइए मत. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल उनकी आवाज बनकर लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें :Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात

आम आदमी पार्टी विधायक सहीराम ने कहा कि सरकार बताए तुगलकाबाद गांव 800 साल पहले एएसआई से कहीं ज्यादा पुराना है. आज गांव को अभी चारों तरफ से पैरामिलिट्री फोर्स ने सील कर दिया है. कोई घर से ड्यूटी के लिए निकलता है तो मारकर घरों के अंदर घुसा देते हैं. सांसद रमेश बिधूड़ी से पूछेंगे कि वह इतने वर्षों से कहां थे. उन्होंने क्यों इन गरीबों की आवाज आजतक लोकसभा में नहीं उठाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details