नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राजधानी में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि आप की बढ़ती ताकत को देखकर बीजेपी घबरा गई है, इसीलिए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने राजनीति के तहत मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है, वहीं बीजेपी के नेता मनीष सिसोदिया पर घोटाला करने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि मनीष सिसोदिया ने शराब मंत्री रहते हुए करोड़ों का घोटाला किया है. इसीलिए वह जेल गए हैं.
Manish Sisodia's arrest case: जो भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा - रमेश बिधूड़ी - Manish Sisodia arrest
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि देश संविधान से चलेगा, अगर कोई अनैतिक काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कहा कि जो घोटाला करेगा, भ्रष्टाचार करेगा उस पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जाएगा. आम आदमी पार्टी सिर्फ नौटंकी करना जानती है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा है कि देश संविधान से चलेगा, अगर कोई अनैतिक काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कहा कि जो घोटाला करेगा, भ्रष्टाचार करेगा उस पर प्रशासन द्वारा शिकंजा कसा जाएगा. आम आदमी पार्टी सिर्फ नौटंकी करना जानती है. उन्होंने आगे कहा, शराब के ठेकेदारों को 2 पर्सेंट की जगह 12 पर्सेंट कमीशन कैसे कर दिया गया, शराब लाइसेंस होल्डरों को 144 करोड़ रुपया क्यों माफ कर दिया गया, क्या ये उनके रिश्तेदार थे. जो घोटाला करेगा.. भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा. मोदी जी की सरकार में भ्रष्टाचार जीरो पर्सेंट करने का वादा था जो पूरा हो रहा है. अगर आम आदमी पार्टी की शराब की पॉलिसी अच्छी थी तो फिर वापस क्यों लिया गया.
बता दें दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने रविवार को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय पर बुलाया था. आठ घंटे चली पूछताछ के बाद शाम को उपमुख्यमंत्री को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी, बीजेपी पर हमलावर है. वहीं बीजेपी के नेता भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रहे हैं.