नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के महारानी बाग की एक दुकान में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई जिससे वहां अफरातफरी मच गई है.
Delhi fire: दिल्ली के महारानी बाग की एक दुकान में लगी भीषण आग - delhi fire accident
दिल्ली के महारानी बाग की एक दुकान में भीषण आग्नि घटना हो गई है. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. अभी तक हताहत की कोई सूचना नहीं आई.
![Delhi fire: दिल्ली के महारानी बाग की एक दुकान में लगी भीषण आग A huge fire incident held at one shop at maharani bagh in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5515345-thumbnail-3x2-fire.jpg)
दिल्ली के महारानी बाग में हुआ अग्निकांड
स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है और न ही आग लगने की वजह का पता चल सका है.