दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: 60 और फ्लैट खरीदारों को मिला अपने आशियाने का मालिकाना हक

ग्रेटर नोएडा में बुधवार को आयोजित शिविर में बिल्डर प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने वाले 60 और खरीददारों को मालिकाना हक (60 more flat buyers got ownership of their houses) मिला. इस मौके पर लोगों ने शिविर आयोजन के पहल की सराहना की.

60 more flat buyers got ownership of their houses
60 more flat buyers got ownership of their houses

By

Published : Oct 19, 2022, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बिल्डर प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने वाले 60 और खरीददारों को मालिकाना हक मिल गया (60 more flat buyers got ownership of their houses) है. बुधवार को ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में आयोजित विशेष शिविर में इन फ्लैट खरीददारों के नाम पर रजिस्ट्री हुई. अब तक 2 दिन के शिविर में 140 फ्लैट खरीददारों को अपने फ्लैट का मालिकाना हक मिल गया है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पहला शिविर सोमवार को लगा था जबकि बुधवार को दूसरी बार शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्राधिकरण के साथ ही रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और इन खरीददारों के नाम कागजात तैयार कराकर तत्काल रजिस्ट्री की गई.

सोमवार को आयोजित किए गए शिविर में 80 फ्लैट खरीददारों की रजिस्ट्री हुई थी. वहीं बुधवार को 60 फ्लैटों की रजिस्ट्री दर्ज की गई. अपने फ्लैट की रजिस्ट्री का मालिकाना हक पाने के बाद खरीददारों ने प्राधिकरण व रजिस्ट्री विभाग की इस पहल की सराहना की. खरीददारों ने कहा कि शिविर में आकर उनके फ्लैट की रजिस्ट्री आसानी से हो गई. उन्हें परेशान नहीं होना पड़ा. शिविर में मौजूद प्राधिकरण व रजिस्ट्री विभाग की टीम, मौके पर ही कागजात तैयार कराकर तत्काल रजिस्ट्री कराने में खरीददारों की सहयोग कर रही थी. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने फ्लैट खरीददारों से इस शिविर का लाभ लेकर अपने फ्लैट की रजिस्ट्री शीघ्र कराने की अपील की है.

यह भी पढ़ें-इस दिवाली 80 फ्लैट खरीदार अपने घर में जला सकेंगे दीप, फ्लैट खरीदारों के नाम हुई रजिस्ट्री

इससे पहले ग्रेटर नोएडा में सपनों का आशियाना बनाने वाले लोगों को फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए काफी प्राधिकरण के चक्कर लगाने पड़ते थे. वहीं रजिस्ट्री के चक्कर में उन्हें अपने ही मकान पर मालिकाना हक नहीं मिल रहा था. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस पहल के कारण सैकड़ों लोगों को अपने मकान पर मालिकाना हक मिल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details