नई दिल्ली :नवरात्रों की शुरुआत रविवार से हो गई है गुरूवार को नवरात्र का 5 वां दिन है. पांचवें दिन माता के स्कंद माता स्वरूप की पूजा हो रही है. मंदिरों में लगातार भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं और माता की पूजा अर्चना कर उनका दर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी नवरात्र के उपलक्ष्य में विशेष तैयारी की गई है. नवरात्र के पांचवें दिन भक्तों का कालकाजी मंदिर आने का सिलसिला जारी है. बड़ी संख्या में भक्त कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और माता कालका के दर्शन कर रहे हैं. माता की विशेष आरती की जा रही है.
कालकाजी मंदिर में माता के दरबार को खूबसूरत रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. माता का श्रृंगार भी खूबसूरत फूलों से किया गया है और माता की मंत्र उच्चारण के साथ आरती की गई. भक्त लाइन में लगकर व्यवस्थाओं के अनुसार माता के दर्शन कर रहे हैं.