नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : बिजली घर से कॉपर वायर चोरी करने वाले (stealing copper wire)पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार (5 miscreants arrested) किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 30 लाख रुपये की चोरी के तार भी बरामद कर लिया है. इनके पास से महिंद्रा पिकअप और तीन मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने जब्त की हैं. ये चोर चुराए गए सामान को बेचने की फिराक में थे. ईकोटेक वन थाना पुलिस ने सोमवार को दनकौर से आने वाले रास्ते से जिन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, उनमें दिल्ली का रहने वाला आरिफ, सुरेंद्र, मुनस्सर, मासूम अली और यूपी के जिला रामपुर का रहने वाला सरवन है. पुलिस ने इनके पास से बिजली घर से चुराया हुआ भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. ये सभी चोरी के सामान को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने दी जानकारी :ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि एनपीसीएल सब स्टेशन से सात-आठ दिसंबर की रात को 2 से 3 किलोमीटर लंबा हैवी केबल चोरी हो गया था. जिसके संबंध में इकोटेक वन थाने पर मामला दर्ज किया गया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. जिसके बाद सोमवार को इकोटेक वन थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी से पहले सभी स्टेशनों की रेकी की थी और उन्होंने जिन सभी स्टेशनों पर गार्ड नहीं थे या जहां पर ज्यादा अंधेरा था वहां पर चोरी की योजना बनाई थी.
ईकोटेक पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों के पास से लगभग 5 किलोमीटर लंबा केबल के टुकड़े बरामद किए हैं. अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद सामान की कीमत 25 से 30 लाख रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही एक महिंद्रा पिकअप पर तीन मोटरसाइकिल और 5 कटर भी बरामद हुए हैं. इन सभी की कीमत मिलाकर लगभग 45 लाख रुपये है.
चोरी का बरामद सामान : पुलिस ने चोरों के पास से 359 मीटर बिजली की केबल के 12 बंडल, 150 किलोग्राम रंगीन तार के 3 बंडल, 302 किलोग्राम तांबे के तार बंडल, 817 किलोग्राम लोहे के तार के 26 बंडल, 156 किलोग्राम काले रंग के रबड़ के 3 बंडल, 132 किलोग्राम नीले रंग की रबड़ के दो बंडल, कुल 58 बंडल बरामद किए हैं.