दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के बिजली घर से 30 लाख का कॉपर तार चोरी करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, तार बरामद - 30 लाख का कॉपर तार

पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा के बिजली घर से 30 लाख का कॉपर तार चोरी चला गया था. ईकोटेक वन थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे चोरी के 58 बंडल तार, महिंद्रा पिकअप, तीन मोटरसाइकिल, 5 कटर आदि बरामद किए हैं.

मीडिया को जानकारी देते ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा
मीडिया को जानकारी देते ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा

By

Published : Dec 13, 2022, 1:02 PM IST

कॉपर तार चोरी करने वाले 5 चोर गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : बिजली घर से कॉपर वायर चोरी करने वाले (stealing copper wire)पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के पास से गिरफ्तार (5 miscreants arrested) किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 30 लाख रुपये की चोरी के तार भी बरामद कर लिया है. इनके पास से महिंद्रा पिकअप और तीन मोटरसाइकिलें भी पुलिस ने जब्त की हैं. ये चोर चुराए गए सामान को बेचने की फिराक में थे. ईकोटेक वन थाना पुलिस ने सोमवार को दनकौर से आने वाले रास्ते से जिन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, उनमें दिल्ली का रहने वाला आरिफ, सुरेंद्र, मुनस्सर, मासूम अली और यूपी के जिला रामपुर का रहने वाला सरवन है. पुलिस ने इनके पास से बिजली घर से चुराया हुआ भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. ये सभी चोरी के सामान को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी अभिषेक वर्मा ने दी जानकारी :ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि एनपीसीएल सब स्टेशन से सात-आठ दिसंबर की रात को 2 से 3 किलोमीटर लंबा हैवी केबल चोरी हो गया था. जिसके संबंध में इकोटेक वन थाने पर मामला दर्ज किया गया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. जिसके बाद सोमवार को इकोटेक वन थाना पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी से पहले सभी स्टेशनों की रेकी की थी और उन्होंने जिन सभी स्टेशनों पर गार्ड नहीं थे या जहां पर ज्यादा अंधेरा था वहां पर चोरी की योजना बनाई थी.

ईकोटेक पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों के पास से लगभग 5 किलोमीटर लंबा केबल के टुकड़े बरामद किए हैं. अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद सामान की कीमत 25 से 30 लाख रुपये आंकी गई है. इसके साथ ही एक महिंद्रा पिकअप पर तीन मोटरसाइकिल और 5 कटर भी बरामद हुए हैं. इन सभी की कीमत मिलाकर लगभग 45 लाख रुपये है.

चोरी का बरामद सामान : पुलिस ने चोरों के पास से 359 मीटर बिजली की केबल के 12 बंडल, 150 किलोग्राम रंगीन तार के 3 बंडल, 302 किलोग्राम तांबे के तार बंडल, 817 किलोग्राम लोहे के तार के 26 बंडल, 156 किलोग्राम काले रंग के रबड़ के 3 बंडल, 132 किलोग्राम नीले रंग की रबड़ के दो बंडल, कुल 58 बंडल बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली दंगा केसः उमर खालिद को 7 दिनों की अंतरिम जमानत, बहन के निकाह में होंगे शरीक


पहले सभी स्टेशनों की रेकी की :अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह पांचों शातिर किस्म के अपराधी हैं. इन्होंने चोरी करने से पहले एनपीसीएल के सभी स्टेशनों की रेकी की और जिन सब स्टेशनों पर गार्ड नहीं थे, उन सभी स्टेशनों पर जाकर वहां से हैवी केवल व अन्य सामान चुरा लिया. चोरी करते समय उन्होंने देखा कि जिन केबल में करंट नहीं था, उन्हीं केबल को काटकर चोरी कर ले गए.

केवल को बेचकर कमाना था मोटा मुनाफा : गिरफ्तार पांचों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि ये केबल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर कबाड़ी को बेचने वाले थे जिससे मोटा मुनाफा मिलता लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पांचों आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :-जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई के सत्येंद्र जैन की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details