नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली कीसराय काले खां चौकी की पुलिस टीम ने गुलेल गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक, साहेब अली, मदन और पंकज के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 1 कंट्री मेड पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू, 8 चोरी के लैपटॉप, 1 बाइक और गुलेल बरामद किया है.
पुलिस ने गुलेल गैंग के 4 बदमाश किए गिरफ्तार पुलिस ने बनाई टीम
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 6 जून गुप्त सुचना मिली थी कि गुलेल गैंग से संबंध रखने वाले बदमाश सराय काले खां इलाके में आने वाले हैं. जिसके बाद सराय काले खां चौकी की एक पुलिस टीम एसीपी अतुल कुमार के देखरेख में और एसएचओ हनुमंत सिंह के नेतृत्व में बनाई गई. टीम में एसआई राकेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम सूचना की जगह पर पहुंची. पुलिस टीम ने एक बाइक और ऑटो पर सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की तो इनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ. वहीं ऑटो से चोरी का लैपटॉप बरामद हुआ. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.