नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मोलरबंद में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में पढ़ने वाली 36 लड़कियों ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है. वहीं इनकी सफलता पर स्कूल के टीचर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, और उनकी सफलता को उनकी मेहनत का फल बताया हैं.
नीट परीक्षा में सर्वोदय कन्या विद्यालय की 36 छात्राओं ने हासिल की सफलता, टीचर खुश - NEET exam
मोलरबंद में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में पढ़ने वाली 36 छात्राओं ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है. जिस पर स्कूल के शिक्षकों ने भी प्रसन्नता जाहिर की है.
स्कूल के टीचर्स ने बताया कि इन बच्चों ने वो करके दिखाया है जो कोई नहीं सोचता था. लोगों की सोच थी कि सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं क्या कर लेंगे, तो इन्होंने नीट जैसे परीक्षा में सफलता हासिल कर लोगों को दिखा दिया है कि ये क्या कर सकते हैं. हम काफी खुश हैं वही स्कूल की वॉइस प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के मेहनत से हुआ है हम लोग खुश हैं. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों की सफलता से मोलरबंद के सर्वोदय कन्या विद्यालय चर्चाओं में है बता दें इसी स्कूल में पढ़ने वाली 36 छात्राओं ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की हैं.