दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी की अफवाह पर 3 लोगों को भीड़ ने पीटा, जांच में जुटी पुलिस - false rumor of child theft in shaheen bagh

साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके का है. जहां पर ढोल बजाने वाले 3 निर्दोष लोगों को भीड़ के जरिए बच्चा चोरी की झूठी अफवाह में बुरी तरह पीट दिया गया.

3 लोगों को भीड़ ने पीटा ETV BHARAT

By

Published : Sep 11, 2019, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: झूठी अफवाह फैला कर निर्दोष लोगों को भीड़ के पीटने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली के शाहीन बाग थाना इलाके का है. ढोल बजाने वाले तीन युवकों को भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में बुरी तरह पीट दिया.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को भीड़ से छुड़ाया और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद उनसे पूछताछ कर पुलिस ने उनको छोड़ दिया और मामले की जांच में जुट गई हैं.

पुलिस ने तीनों युवकों को भीड़ से छुड़ाया

ये है पूरा मामला
ताजा मामला शाहीन बाग थाना इलाके के अबुल फजल एन्क्लेव से सामने आया हैं. घटना मंगलवार दोपहर की है. मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ तीन लोगों को बुरी तरह पीट दिया.

बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ ने पीटा
पूछताछ में पता चला की तीनों लोग ढोल बजाते हैं और मंगलवार को एक कार्यक्रम में ढोल बजाने के बाद होटल खाना खाने गए थे. उस दौरान लोगों के बीच ये अफवाह फैली गई कि ये बच्चा चुराने आये थे. तब यहां से निकलते वक्त लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और बच्चा चोरी की अफवाह में उनकी पिटाई कर दी.

पुलिस ने तीनों को भीड़ से बचाया और हॉस्पिटल पहुंचाया. बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को छोड़ दिया गया. अब वे लोग इस मामले की जांच के दायरे में है. जिन्होंने तीनों युवकों से मारपीट की थी.

देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कई मामले
झूठी अफवाह फैला कर निर्दोष लोगों को भीड़ के जरिए पीटने के कई मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं.

अब ये सिलसिला राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. बीते दिनों साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला इलाके में भीड़ के जरिए बच्चा चोरी के आरोप में दो महिलाओं को पीटा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details