दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: "कालू गैंग" के मास्टरमाइंड सहित 3 बदमाश गिरफ्तार

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने "कालू गैंग" के मास्टरमाइंड सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से उनके पास से 53 मोबाइल बरामद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: बदमाशों ने 28 जून को एक शख्स पर बीयर की बोतल और चाकू से हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया था. सही समय पर एम्स ट्रामा सेंटर ले जाने से उसकी जान बच गई. उससे पुलिस ने पूछताछ की तो एक इंटरनेशनल मोबाइल रैकेट का पर्दाफाश हुआ. इस मामले में साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के बदरपुर थाने की पुलिस टीम ने "कालू गैंग" के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 53 मोबाइल बरामद किया गया है.

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि एसीपी रामफूल मीणा की देखरेख में एसएचओ बदरपुर ईश्वर सिंह की टीम ने इस इंटरेस्टेड गैंग का पर्दाफाश किया है. कालू गैंग, ऑर्गेनाइज सिंडिकेट चलाता है. लूटा गया, छीना गया, चुराया गया, मोबाइल यह आगे नॉर्थ इंडिया के दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मेवात, राजस्थान, बिहार आदि राज्यों के अलावा नेपाल भेजता है. तीन गिरफ्तार आरोपियों में विशाल बदरपुर का रहने वाला है. दीपक उर्फ दिलीप गंजा उर्फ सोनू जयपुर का रहने वाला है जबकि पवन कुमार ताजपुर पहाड़ी का रहने वाला है. दीपक पर 30 से ज्यादा लूट, स्नैचिंग, हाउस थेफ्ट, धमकी देने आदि के मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Riots 2020: हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या का मास्टरमाइंड 3 साल बाद गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम


पुलिस के अनुसार 28 जून को एक शख्स पर हमला किया गया था. मौके पुलिस टीम पहुंची और घायल को एम्स ट्रामा सेंटर में भेजा गया. उसकी पहचान फकरुद्दीन के रूप में हुई. जिसके शरीर पर कई जख्म के निशान थे. उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस को पता चला कि वह एक चाय की दुकान पर मौजूद था. उसी दौरान विशाल और वरुण अपने साथी के साथ पहुंचे और बीयर की बोतल के साथ चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया.

मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार्रवाई करते हुए विशाल के बारे में पता लगाया. छानबीन करती हुई पुलिस को इनके बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. और आखिरकार इन्हें पकड़ने में कामयाब हुई. फिर पता चला की ये लोग दिल्ली में कालू गैंग ऑपरेट करते हैं. उसका मास्टरमाइंड पहले आसिफ उर्फ कालू था, लेकिन उसके गिरफ्तार होने के बाद दीपक और विशाल गैंग का मास्टरमाइंड बन गया.
इनको यह लग रहा था की फखरुद्दीन ने ही आसिफ को गिरफ्तार करवाया है. वह जेल में बंद कालू का सगा भाई है. इन्होंने फखरुद्दीन को जान से मारने की प्लानिंग की थी. फिलहाल पूरे मामले की जांच दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर थाने की पुलिस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: साइबर पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details