नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने चोरी के 193 लैपटॉप के साथ 3 बदमाशों अरेस्ट किया है. ये बदमाश गुलेल से कार का शीशा तोड़कर कार में रखे लैपटॉप और कीमती सामान चुराकर फरार हो जाते थे.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मामले में पुलिस ने 193 चोरी के लैपटॉप के साथ एक मोटरसाइकिल और 18 हजार कैश भी बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहेब अली उर्फ राहुल, रिसीवर पंखिल ग्रोवर और ईश्वर उर्फ विशाल के रूप में हुई है. दरअसल पंखिल और ईश्वर चोरी का लैपटॉप खरीदते थे और फिर उन्हें ग्राहकों को बेच देते थे. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 193 चोरी के लैपटॉप बरामद किए हैं, जिनकी कीमत बाजार में एक करोड़ के करीब बताई जा रही हैं.
जानें क्या था मामला
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के अनुसार बीते 5 जून को इशांत अरोड़ा नाम के व्यक्ति ने कालकाजी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. इशांत ने बताया था कि वह किसी काम से कृष्णा मार्केट गए थे और उन्होंने अपनी कार बाहर खड़ी कर दी थी, जब वो वापस आए तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और उसमें रखा एप्पल का लैपटाप एवं अन्य कीमती सामान भी गायब है.
कार से शीशा तोड़कर लैपटॉप और कीमती सामान चोरी होने की शिकायत पुलिस को कई बार मिली चुकी थी, जिसके बाद मामले को संज्ञान में रखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल नेहरू प्लेस में ही आरोपी अपनी दुकान चलाते थे और वहीं से चोरी के लैपटॉप को अलग-अलग साइटों के द्वारा बेच दिया करते थे.