दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार - in the name of getting a job abroad

तुर्किए और इथियोपिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरिता विहार थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले की सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने देश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सरिता विहार थाना पुलिस ने तुर्किए और इथियोपिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोहेल निजाम (33), अफरोज आलम (32) और परवेज आलम (42) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल फोन, दो लैपटाप, 68 भारतीय पासपोर्ट, एक चीनी कंपनी के नौकरी के फर्जी प्रस्ताव-पत्र तथा तुर्किए और इथियोपिया के नकली हवाई टिकट बरामद किये हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गत तीन अप्रैल को शिकायतकर्ता दिलावर सिंह ने सरिता विहार थाने में ठगी की शिकायत दी. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि तुर्की और इथियोपिया में प्रमुख विदेशी फर्मों में नौकरी देने के बहाने एआर इंटरप्राइजेज के मालिक द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. उन्होंने विदेश में नौकरी के लिए कंपनी के मालिक को एक लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर किए हैं. इसके बदले में उन्हें फर्जी ई-वीजा, जॉब ऑफर लेटर और एयर टिकट दिया गया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी वेबसाइट पर तुर्किए और इथियोपिया की प्रमुख विदेशी फर्मों में नौकरी दिलाने के लिए विज्ञापन दिया. उन्होंने कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की और उनसे रुपये ऐंठे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर फर्म के नाम की एक फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बटनदार चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक्ट के कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान दीप राजकुमार (26) के रूप में हुई है. आरोपी पिल्लनजी गांव, कोटला मुबारकपुर इलाके में रहता है पुलिस ने इसके पास से एक बटन वाला चाकू बरामद किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी डकैती, झपटमारी और चोरी के पांच आपराधिक मामले में शामिल रहा है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है। वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देता है.

इसे भी पढ़ें:कारोबारी के 35 लाख रुपए लेकर फरार हुआ कर्मचारी, नकदी के साथ हापुड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details