नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इससे मरने वालों की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. इस कारण श्मशान स्थलों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है. इस को ध्यान में रखते हुए सराय काले खां श्मशान स्थल पर 27 नए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहें हैं.
जानकारी के अनुसार सराय काले खां स्थित श्मशान स्थल पर भी दिल्ली के अन्य शमशान स्थल की तरह रोजाना आने वाले शवों की संख्या बढ़ती जा रही है. लोगों को अपनों का अंतिम संस्कार करने के लिए भी वेटिंग में लगना पड़ रहा है. इसे देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने यहां पर 27 नए प्लेटफॉर्म बनाने का काम शुरू कर दिया है. जो रविवार रात तक बनकर तैयार हो जाएगा.