नई दिल्ली: जैतपुर इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक कमरे से दो महिलाओं की डेड बॉडी निकाली गई. पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा तो जमीन पर दो महिलाओं के शव पड़े हुए थे. जिनमें एक महिला के हाथ-पैर बंधे हुए थे.
जैतपुर में दो महिलाओं की संदिग्ध मौत घटना के बाद से पति फरार
पुलिस को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो आस-पास के लोगों से जानकारी ली गई. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक महिलाएं एक पति की दो पत्नियां थीं. पति का नाम 35 वर्षीय जमशेद आलम है, जिसने दो शादियां की थी. ऐसा पड़ोसियों और मकान मालिक का कहना है.
मिली जानकारी के मुताबिक जमशेद और उसकी दोनों पत्नियां एक साथ रहती थीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमशेद घटना वाले रोज के एक दिन पहले दोपहर तक देखा गया लेकिन फिर वो नजर नहीं आया.
पड़ोसियों को जब कमरे से बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो पाया कि महिलाएं फर्श पर पड़ी हुई हैं और दोनों की मौत हो चुकी हैं.
अक्सर पति-पत्नियों में होता था झगड़ा
पड़ोसियों के मुताबिक अक्सर पति और दोनों पत्नियों में जमकर झगड़ा हुआ करता था. जमेशद के साथ उसका एक बेटा भी रहता था. घटना के बाद से बाप-बेटा दोनों नजर नहीं आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं.
दिल्ली में लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही है, अभी कुछ दिन पहले ही 24 घंटे के भीतर 9 हत्याओं से सनसनी फैली थी. लेकिन आज साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र में 2 महिलाओं की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है.