ग्रेटर नोएडा: वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ई-रिक्शा और 2 अवैध चाकू बरामद किया गया है. पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है और आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
दरअसल, बादलपुर थाना पुलिस गुरुवार को वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस ने 2 वाहन चोरों को जीटी रोड से गिरफ्तार किया है. इन दोनों वाहन चोरों के पास से पुलिस ने एक चोरी का ई रिक्शा बरामद किया है और दो चाकू भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान बुलंदशहर थाना शिकारपुर निवासी मुकुल उर्फ कल्लू और थाना पहासू क्षेत्र के अजीजाबाद निवासी कन्हैया के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:Commits Suicide:दिल्ली में प्रोफेसर ने की आत्महत्या, जानें कारण
पुलिस ने बताया कि दोनों वाहन चोरी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और दोनों पर गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर सहित अन्य जगहों पर आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं. यह गाजियाबाद, बुलंदशहर और गौतम बुद्ध नगर से वाहन चोरी करते थे और पूर्वांचल में ले जाकर उनको बेचा करते थे. पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य सदस्यों की जांच की जा रही है. बता दें कि राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन चोरी और डकैती की घटनाएं सामने आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें:साहब, अंधेरा होते ही रेडलाइट एरिया बन जाता है साकेत, सोसायटी के लोगों ने पुलिस से लगाई गुहार