नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के एमसीडी ऑफिस में 12 सफाई कर्मचारियों को साल 2020 में अच्छे काम करने पर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में साउथ जोन की चेयर पर्सन नंदिनी शर्मा और असिस्टेंट कमिश्नर मौजूद रहे. नंदिनी शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में भी सफाई कर्मचारियों ने बेहतर काम किया. इसीलिए 12 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और कंबल देकर सम्मानित किया जा रहा है. सम्मान पाने के बाद सफाई कर्मचारियों में खुशी देखी गई.
एमसीडी ऑफिस में सम्मान समारोह, 12 सफाई कर्मचारी सम्मानित - दिल्ली एमसीडी ऑफिस सफाई कर्मचारी प्रशस्ति पत्र
साउथ दिल्ली के एमसीडी ऑफिस में 12 सफाई कर्मचारियों को साल 2020 में अच्छे काम करने पर सम्मानित किया गया. साथ ही सफाई कर्मचारियों को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया.
सफाई कर्मचारी सम्मानित
ये भी पढ़ें:-राम मंदिर निर्माण के लिए एक शख्स ने दिया ढाई करोड़ रुपये का दान
वहीं सम्मान पाने वाले सफाई कर्मचारी राम सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके बेहतर काम को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. अब वे काफी उत्साहित हैं और अपने काम को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से करेंगे, जिससे भी अपने वार्ड को साफ रख सकें.