दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में लग्जरी कार से स्टंट करने वाला यूट्यूबर युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 2 कारों को जब्त किया

दिल्ली के मैदानगढ़ी थाने की पुलिस ने कारों पर स्टंट करने वाले एक यूट्यूबर युवक को गिरफ्तार किया (YouTuber arrested for stunting) है. युवक सोशल मीडिया पर दिल्ली की सड़कों पर खतरनाक ढंग से कार से स्टंट करने की वीडियो बनाकर डालता था. पुलिस ने उसके पास मिली एक बीएमडब्ल्यू और स्टंट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्वीफ्ट कार को जब्त कर लिया (police seized 2 cars) है.

गिरफ्तार यूट्यूबर रणवीर सिंह
गिरफ्तार यूट्यूबर रणवीर सिंह

By

Published : Dec 14, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 5:09 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी थाने की पुलिस (Delhi maidangarhi police) टीम ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान सड़क पर लग्जरी कारों से स्टंट करने वाले (stunting in luxury car) एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो लग्जरी कार को भी बरामद किया गया है. युवक के पास से बीएमडब्ल्यू कार बरामद की है जो कि प्लम सैलून प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत पाई गई है.

रणवीर सिंह पर स्टंट और खतरनाक ढंग से ड्राइविंग का आरोप :इसके साथ ही एक स्विफ्ट कार भी मिली है जिसका उपयोग रोड पर खतरनाक तरीके से स्टंट करने में किया जाता था. स्विफ्ट कार का मालिक रणवीर सिंह है जो दिल्ली के सूट कला गांव का निवासी है. ये एक यूट्यूबर है. ये गाड़ी उसी के नाम से पंजीकृत है. रणवीर सिंह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टंट और खतरनाक ड्राइविंग के वीडियो पोस्ट करता रहता था.

ये भी पढ़ें :-ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे तीन बच्चे और तीन महिलाएं, वीडियो वायरल

कई दिनों से पुलिस को इस बारे मिल रही थी शिकायत :उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसमें कहा जा रहा था कि एक यूट्यूबर अपनी कारों से स्टंट करता है, लोगों की जान जोखिम में डालता है, सड़क पर हुड़दंग करता है. उसी के बाद उसकी गिरफ्तारी पेट्रोलिंग स्टाफ के स्तर से की गई है. फ़िलहाल इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :-महिला ने स्कूटी सवार बदमाश को पीछा कर दबोचा, फोन छीनकर भाग रहा था

Last Updated : Dec 14, 2022, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details