नई दिल्लीः एलएसी पर फायरिंग में भारत के पांच जवान शहीद हो गए थे, जिसे लेकर पीएम मोदी ने दीपावली पर एक दीया शहीद के नाम जलाने की अपील की थी. जिसको लेकर लोग पीएम मोदी की अपील का पालन करते नजर आए और एक दीया शहीदों के नाम करते हुए दीपावली मनाई.
छतरपुरः युवाओं ने दीये जलाकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि - छतरपुर शहीद श्रद्धांजलि
दिल्ली के संजय कॉलोनी में युवाओं ने मिलकर शाहिद जवानों श्रद्धांजलि दी. प्रधनमंत्री मोदी की अपील का पालन करते हुए लोगों ने 1 दीया शहीदों के नाम का जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
युवाओं ने दीपक जलाकर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
इस बीच दिल्ली के संजय कॉलोनी में युवाओं ने मिलकर शाहिद जवानों की तस्वीर के आगे दीपक जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने यहां 2 मिनट का मौन भी रखा. इस मौके पर एकत्रित हुए युवाओं ने बताया कि देश की सुरक्षा करते हुए हमारे जवान शहीद हो गए. आज उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और उन्हीं के नाम के दीपक जलगाए गए.