भारत-पाकिस्तान मैच से पहले युवा दिखे उत्साहित नई दिल्ली:विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्टेडियम में खेला जा रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 130,000 दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान दोनों टीम इस महामुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. एक तरफ भारतीय टीम दोनों मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है. वहीं, पाकिस्तान ने भी पिछले मैच में विश्व कप के बडे़ लक्ष्य को सफलापूर्वक हासिल किया था.
विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह 8वां मुकाबला है. अभी तक जितने भी मैच खेले गए हैं उनमें इंडिया ने सभी मैच जीता है. वहीं, भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है. मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है लेकिन इसको लेकर पूरे देश में उत्साह दिख रहा है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां क्या बुजुर्ग क्या युवा सभी इस मैच को देखने के लिए बड़े ही उत्साहित हैं.
बता दें कि दिल्ली में भारत-पाक मुकाबले से पहले यहां के कई रेस्टोरेंट और होटलों को सजा दिया गया है. मैच देखने के लिए बड़ी-बड़ी स्क्रीन दिल्ली के कई इलाकों में लगाई गई है. रेस्टोरेंट और होटलों में कई सारे ऑफर दिए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा क्रेज युवाओं में इस मुकाबले को लेकर है. युवा बड़ी बेसब्री से इस मैच का इंतजार करते हैं. इस बार विश्व कप भी भारत में ही खेला जा रहा है तो इस बार प्रशंसक दुगना उत्साहित नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरीके से युवा अपनी टीम को चीयर कर रहे हैं. इंडिया इंडिया के नारे लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
- Navratri Special: गुफा वाला मंदिर कराता है वैष्णो देवी मंदिर में होने का एहसास, जानिए इनसाइड स्टोरी
- केजरीवाल सरकार ने मानी कारोबारियों की मांग, बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्र में नहीं लगेगा टोल टैक्स