नई दिल्ली: दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट में घायल युवक आकाश (32 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के परिवार का आरोप है कि हत्या साजिश कर उसकी हत्या की गई है.
आकाश की मां और बहन का कहना है कि आकाश अपनी पत्नी के साथ किराए पर दूसरी जगह रहता था. पत्नी-पति में अक्सर विवाद होता रहता रहता था. 5 नवंबर को आकाश सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. शाम को उसके तीन साथी उसके कमरे पर आए और उसे दवा दिलाने के नाम पर उसको अपने साथ लेकर चले गए. बाद में परिवार वालों को पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि आकाश की एक्सीडेंट में मौत हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के लोग आकाश की पत्नी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली ट्रिपल मर्डर में सभी आरोपी गिरफ्तार, तीन की गिरफ्तारी बिहार से
रोड एक्सीडेंट में घायल युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत वहीं इस पूरे मामले पर साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि शाम 8:26 बजे पीएस अंबेडकरनगर में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. बताया गया कि एक युवक आकाश (32) 3 लड़के उसके घर से लेकर गए थे. कॉलर का कहना है कि पलवल ले जाकर उसे जान से मार दिया गया. पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक आकाश पुत्र राजवीर निवासी दक्षिणपुरी इस पते पर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ 2 महीने से किराए पर रह रहा था. वह प्राइवेट ड्राइवर का काम करता था. पति-पत्नी के बीच विवाद था. उसकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके यूपी चली गई थी. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अभी हत्या का मामला साफ नहीं है. मृतक के दोस्तों के बयानों की जांच की जा रही है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप