नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग इलाके के गोल्डन डीलक्स होटल में मोहम्मद आमिर (30) नाम के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को इस युवक ने इस होटल में कमरा लिया था और आज 12 बजे उसे चेक आउट करना था. लेकिन उससे पहले ही उसने कमरे में आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. पुलिस आत्महत्या के कारणों के बारे में पता करने में जुटी है. क्राइम ब्रांच की टीम, एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. हालांकि अभी युवक की आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है.
क्राइम ब्रांच ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रिज की टीम ने हत्या और डकैती जैसे मामलों में वांछित अपराधी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. आरोपी की पहचान अशफाक (32) निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी पर साहिबाबाद उत्तर प्रदेश में बंदूक की नोक पर 5 लाख की डकैती का मामला भी दर्ज बताया जा रहा है. उसके खिलाफ सीलमपुर थाने में भी एक हत्या का मामला दर्ज है.