नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में ओयो होटल के कमरे में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने दोस्त के साथ होटल आया था. मरने वाले युवक की पहचान राहुल उम्र 23 वर्ष दक्षिण पुरी एक्सटेंशन के रूप में हुई है. वहीं उसके दोस्त की पहचान सौरव के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि न्यू सराय थाने की पुलिस टीम को देवरी रोड स्थित सूर्या एंक्लेव ओयो होटल में एक युवक की आत्महत्या करने की सूचना पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है. इस दौरान पुलिस ने जांच में पाया कि होटल पिछले एक साल से बिना लाइसेंस के चल रहा था. होटल में कुल 16 कमरे हैं.
दोस्त के साथ आया थाः पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतक राहुल अपने दोस्त सौरव के साथ होटल आया था. हालांकि दोनों दोस्त 12 मार्च की सुबह होटल से चेकआउट कर लिए थे. इसके बाद राहुल अकेले ही होटल वापस आया था और तब से वह अकेला रह रहा था. वहीं, जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की.