दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दोस्त से मिलकर आ रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - साउथ दिल्ली में हत्या

साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी निवासी गौरव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गौरव शाम को अपने दोस्त अंकित के घर गया था, जब वह उसके घर से वापस आ रहा था तो ब्लॉक 3 में अज्ञात हमलावरों ने झगड़ा होने के बाद उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी.

young man shot dead in ambedkar nagar south delhi
दोस्त से मिलकर आ रहे युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 16, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:33 AM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी निवासी गौरव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गौरव शाम को अपने दोस्त अंकित के घर गया था, जब वह उसके घर से वापस आ रहा था तो ब्लॉक 3 में अज्ञात हमलावरों ने झगड़ा होने के बाद उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी.

दोस्त से मिलकर आ रहे युवक की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा :होटल में ड्राई डे पर परोसी जा रही थी शराब, आरोपी गिरफ्तारसाउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर क्षेत्र के दक्षिणपुरी में हुए झगड़े और गोली लगने से घायल को अस्पताल ले जाया गया. इस संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात हमलावरों की जांच में जुटी हुई है.
Last Updated : Sep 16, 2021, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details