नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर के पंचशील इलाके में प्रॉपर्टी विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इसमें कई लोग घायल हो गए. हालांकि बीच-बचाव करने आए एक शख्स अक्की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मोर्चरी में भेज दिया गया है.
वहीं डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मृतक अक्की का इस झगड़े में कोई चोट नहीं आई है. वह मौके पर सिर्फ मौजूद थे और बीच बचाव कर रहे थे. तभी अचानक वह गिरगए और उसकी मौत हो गई. अब डॉक्टरों के रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा. डीसीपी के मुताबिक सोमवार को पंचशील इलाके में झगड़े के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पूछताछ में पता चला कि इस्मत अली उर्फ मांगे कबाड़ी की दो पत्नी है. पहली पत्नी से चार बच्चे है. वहीं दूसरी पत्नी से दो बेटे आरिफ और आसिफ है. दोनों पक्षों का संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है.
ये भी पढ़ें :70 लाख की गोल्ड चोरी की FIR लिखाने के लिए 24 घंटे भटकता रहा पीड़ित, एसोसिएशन के दबाव में जागी दिल्ली पुलिस
आसिफ और आरिफ अपने पिता इस्मत अली के साथ प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. उनका पंचशील विहार में प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस है. पहली पत्नी के बच्चे उजमा और आसमा पंचशील विहार में रहते है, जबकि अरशद और आशु हौजरानी में रहते है. सोमवार को पानी की सप्लाई को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. अरशद और आशु अपनी बहन उजमा और आसमा की मदद के लिए आए. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. दोनों पक्षों के लोग घायल हुए. घायल आरिफ अली के सिर पर चोटें आई, उसे पांच टांके लगे है. हालांकि आरिफ ने अभी पुलिस को बयान नहीं दिया है.
डीसीपी का कहना है कि आरिफ के बयान के बाद आगे कानूनी कार्रवाई होगी. संदिग्ध हालत में अक्की की मौत पर डीसीपी चंदन चौधरी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच जब मारपीट हो रही थी, तब अक्की भी वहां पर मौजूद थे. वह दोनों पक्षों को समझा बीच-बचाव कर रहे थे. तभी वह अचानक स्कूटी से नीचे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस डॉक्टरों के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद के मॉल में बाउंसर के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट, घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल