नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एंड्रयू गंज फ्लाईओवर पर एक व्यक्ति शराब के नशे में देर शाम ग्रिल पर खड़ा हो गया. इसी बीच उस व्यक्ति पर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता अलका लांबा की नजर पड़ी और उन्होंने इस बात की जानकारी कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय कुमार त्यागी को दी. मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को बातों में उलझा या फिर उसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को नीचे उतारा.
बताया जा रहा है कि एंड्रयू गंज फ्लाईओवर पर यह व्यक्ति देर शाम गिर गया था. इसी बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा जिनका घर फ्लाईओवर के पास ही है और वह अपनी छत पर टहल रही थी. उसी दौरान उनकी नजर फ्लाईओवर पर पड़ी जहां उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति खुदकुशी करने की कोशिश कर रहा है. उन्हें इस बारे में पता चला उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद व्यक्ति को बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें-चांदनी चौक में मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे थे, प्रदर्शनकारी बोले- केजरीवाल होश में आओ