दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: संगम विहार में चाकू से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोचा - युवक की बेरहमी से हत्या

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार के नूरानी मस्जिद इलाके में दिलशाद नाम के युवक पर लगभग आठ से दस लोगों ने चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2023, 6:29 PM IST

संगम विहार के नूरानी मस्जिद इलाके की है घटना.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर चाकू से गोदकर एक युवक की बड़ी ही बेहरमी से हत्या कर दी गई. मामला दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार के नूरानी मस्जिद इलाके का है. जहां दिलशाद नाम के युवक पर लगभग आठ से दस लोगों ने चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी. यह हत्याकांड वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इसके बदौलत पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोचा लिया. जिसमें आठों आरोपी नाबालिग है.

दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि नौ सितंबर की शाम लगभग 7:30 बजे पुलिस स्टेशन संगम विहार में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसमें बताया गया कि दिलशाद पुत्र मोहम्मद अख्तर को संगम विहार के मजिदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज को चाकू लगा है उसकी हालत बहुत गंभीर है. उसकी उम्र करीब 20 साल की है और वह संगम विहाग के जी ब्लॉक का रहने वाला है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए संगम विहार पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मस्जिदिया अस्पताल में पीड़ित को भर्ती कराया गया था. उसकी छाती और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से कई वार किए गए थे. वह वेंटिलेटर पर था. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिलशाद बयान देने के लिए अयोग्य था. जांच के दौरान अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही सीसीटीवी का निरीक्षण करने के बाद आठ व्यक्ति देखे गए और उन्हें पकड़ लिया गया. वहीं इलाज के दौरान दिलशाद की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :Youth Stabbed To Death: दयालपुर इलाके में 17 साल के युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

चाकू से हमला कर फरार हुए आठों आरोपी की पहचान कर दिल्ली पुलिस ने उनको पकड़ लिया. सभी आरोपी नाबालिग है. इससे पहले दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान रोबिन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के मुनिरका में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details