नई दिल्लीः छतरपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर हॉस्पिटल में हर रोज मरीजों से योगा करवाया जा रहा है. मरीजों को योग करने के फायदे के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. बता दें कि सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल में अब तक 800 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है.
सरदार पटेल कोरोना अस्पताल में मरीजों से करवाया जा रहा योग
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल में इलाज के साथ-साथ मरीजों से योग भी करवाया जा रहा है, ताकि इम्यून सिस्टम मजबूत रहे और कोरोना वायरस को हराया जा सके.
अस्पताल में 10 हजार बेड लगाने की व्यवस्था है. सुरक्षा के लिए आइटीबीपी के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही जितने मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उसे हर दिन योग के लिए कहा जाता है. क्योंकि योग करने से शरीर की इम्यून सिस्टम मजबूत होती है.
हालांकि सरदार पटेल कोविड सेंटर में अभी तक किसी भी कोरोना मरीज की डेथ नहीं हुई है. मरीज आ रहे हैं और ठीक होकर अपने घर वापस जा रहे हैं. राहत की बात ये है कि राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट लगभग 90 पर्सेंट तक पहुंच चुका है और सरदार पटेल को विड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल में इस समय 200 से 300 मरीज भर्ती हैं.