नई दिल्ली: दिल्ली में मेट्रो खराब होना कोई आम बात नहीं है. अक्सर देखा जाता है कि तकनीकी खामियों की वजह से दिल्ली मेट्रो खराब हो जाती है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोमवार को येलो लाइन पर कुछ ऐसा ही हुआ.
आधे घंटे के इंतजार के बाद यात्रियों को मिली राहत छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर आधे घण्टे तक रुकी मेट्रो
सोमवार शाम करीब 6:15 बजे छतरपुर से हुड्डा सिटी सेंटर जाने वाली मेट्रो छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर किसी तकनीकी वजह से खराब हो गई और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पूरे मामले में अभी तक मेट्रो अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
यात्रियों को आधे घंटे तक मेट्रो का इंतजार करना पड़ा
लेकिन जब ईटीवी भारत ने मेट्रो यात्री रिद्धि पांडे से बात की तो रिद्धि पांडे ने बताया कि मेट्रो खराब होने से हम करीब आधे घंटे परेशान रहे हैं और दूसरी कोई भी मेट्रो नहीं आई. इसके साथ ही हमने देखा कि अन्य यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
तकनीकी वजहों से दिल्ली मेट्रो खराब होती है तो इसमे आम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कोई अपने कॉलेज नहीं पहुंच पाता, तो किसी को ऑफिस पहुंचने में देरी हो जाती है.
आधे घंटे के इंतजार के बाद यात्रियों को मिली राहत अक्सर आती है मेट्रो में तकनीकी खराबी
आम लोगों को परेशानी होती है तो इसका जवाब देने के लिए कोई तैयार नहीं होता. चाहे वह सरकार की तरफ से कोई नुमाइंदा हो या फिर दिल्ली मेट्रो की तरफ से कोई अधिकारी.
दिल्ली मेट्रो में आए दिन तकनीकी वजहों से कुछ ना कुछ दिक्कतें आती है. इसका जिम्मेदार कौन है और दिल्ली जैसे बड़े शहर में जो कि देश की राजधानी है. अगर आए दिन मेट्रो खराब होनी समस्याएं आती रहती हैं तो आम लोग अपने गंतव्य तक कैसे पहुंच कर अपना काम कर सकेंगे.