नई दिल्ली/नोएडा:यमुना विकास प्राधिकरण ने भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. यमुना प्राधिकरण के अलीगढ़ जनपद के टप्पल क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही थी, जिसको लेकर बुधवार को प्राधिकरण ने वहां पर बुलडोजर चलाया है. प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया. वहीं, 50 भू माफिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत ढाई सौ करोड़ रुपए बताई जा रही है.
प्राधिकरण ने वहां पर बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया. इस दौरान प्राधिकरण की टीम के साथ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वाले 50 बड़े भू-माफिया पर टप्पल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.
यमुना प्राधिकरण की सीईओ मोनिका रानी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण का जनपद अलीगढ़ के टप्पल में अधिसूचित क्षेत्र है, जो अर्बन क्षेत्र में आता है. वहां पर भू माफिया ने अवैध रूप से कॉलोनी काटकर प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण किया था, जिसको लेकर काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी. बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारी अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ टप्पल पहुंचे. वहां प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कराया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले 50 भू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें:स्कूल बसों को लेकर एक्शन में परिवहन विभाग, 379 बसों को किया ब्लैक लिस्ट