नई दिल्ली:भारतीय ओलंपिक संघ के दफ्तर पर हरियाणा से आए पहलवान और उनके परिजनों ने प्रदर्शन किया. दक्षिणी दिल्ली में ओलंपिक संघ का ऑफिस है, यहां पर रेसलर यह शिकायत लेकर आए कि हरियाणा में एशियन गेम्स के सिलेक्शन में काफी धांधली हो रही है. रेसलिंग के 53 किलो के कैटेगरी में विनेश फोगाट को और 65 किलो कैटेगरी में बजरंग पुनिया को डायरेक्ट चयन कर लिया गया है.
प्रदर्शनकारी पहलवानों का कहना है कि वह विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के काबिलियत पर शक नहीं कर रहे हैं. बस इतनी मांग कर रहे हैं कि किसी भी गेम्स में हिस्सा लेने के लिए सिलेक्शन कमिटी का जो ट्रायल होता है, उसके द्वारा ही खिलाड़ियों को चुना जाना चाहिए. इन खिलाड़ियों का आरोप है कि 53 किलो और 65 किलो के कैटेगरी में हरियाणा में किसी तरह का कोई ट्रायल ही नहीं होता है. खिलाड़ियों ने कहा कि हरियाणा जैसे राज्य में हजारों पहलवान दिन रात मेहनत करके किसी भी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए तैयारी करते हैं. अगर पहलवानों का सिलेक्शन चुने गए नामों पर ही होना है तो इन पहलवानों का भविष्य का क्या होगा.