दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वर्ल्ड हैंडवॉश डे: हाथ धोएं और रहें सुखी, 50 फीसदी बीमारियां रहेंगी दूर

अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान के डॉक्टर का मानना है कि अगर आप नियमित तौर पर खाना खाने से पहले हाथ धोते हैं तो आप 50 प्रतिशत बीमारियों से दूर रह सकते हैं.

वर्ल्ड हैंड वॉश डे, etv bharat

By

Published : Oct 15, 2019, 8:35 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:06 PM IST

नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि अगर आप हाथ नहीं धोते हैं तो आप कई सारे इनफेक्शंस की चपेट में आ सकते हैं. आज वर्ल्ड हैंडवॉश डे है. इसे लेकर अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान के डॉक्टर का मानना है कि अगर आप नियमित तौर पर खाना खाने से पहले हाथ धोते हैं तो आप 50 प्रतिशत बीमारियों से दूर रह सकते हैं. तो आइए जानते हैं अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर अमरिंदर सिंह से कि किस प्रकार हैंड वॉश करने से बीमारियों से बचा जा सकता है.

वर्ल्ड हैंड वॉश डे पर जानिए डॉक्टर ने क्या कहा

कई लोग आलस के कारण हाथ नहीं धोते
डॉक्टर अमरिंदर सिंह ने बताया कि हम लोग दिन में कई जगह पर आते-जाते हैं. प्रदूषण होने की वजह से पहले ही हम इंफेक्शन की चपेट में होते हैं. लेकिन, कई बार जल्दबाजी में हम हाथ धोना भूल जाते हैं और ऐसे ही खाना खाने लगते हैं. जिसकी वजह से वह इंफेक्शन हमारे पेट में जाता है और उससे कई बीमारियां फैलती हैं. उन्होंने बताया कि जरूरी है कि हम खाना खाने से पहले जरूर साबुन से हाथ धोएं. उनका मानना है कि कई लोग आलस में आकर हाथ नहीं धोते जिसकी वजह से वह बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं.

साबुन ना होने पर राख से भी धो सकते हैं हाथ
डॉक्टर अमरिंदर सिंह का कहना है कि जरूरी नहीं है कि हमारे पास हर समय साबुन मिल पाए. ऐसे में आप राख का भी उपयोग कर सकते हैं. जिससे आसानी से हमारे हाथ का इंजेक्शन साफ हो जाता है. उन्होंने बताया कि हाथ साफ करने का एक मुख्य कारण है कि हम घातक बीमारियों से बच सकते हैं. उन्होंने बताया कि उपचार के दरमियान कई मरीजों में यह देखा जाता है कि शरीर में इंफेक्शन हो जाता है. उस पर लगाम लगाना आसान नहीं होता. इसलिए हर व्यक्ति अगर समय-समय पर हाथ धोता है तो उसके उपचार में भी हम आसानी से सहयोग कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details