नई दिल्ली: आज वर्ल्ड कैंसर डे है. हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी और इससे बचने के तरीकों को लेकर जागरूक करना है. इसी कड़ी में राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में विश्व कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, इसकी शुरुआत 4 फरवरी से की गई है और यह अवेयरनेस कैंप 8 फरवरी तक चलेगा. कैंसर एक जानलेवा बीमारी जरूर है, लेकिन इसका काफी हद तक इलाज संभव हो पाया है. कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसे वक्त रहते अगर इसकी पहचान हो जाए, तो फिर आसानी से इसका इलाज हो सकता है. चार दिनों के इस जागरूकता अभियान का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बीमारी के लक्षण के बारे में बताया जाए.
सफदरजंग अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन करते समय कई सीनियर डॉक्टर के अलावा कई ऐसे कैंसर सर्वाइवल भी आए थे, जिन्हें अलग-अलग तरह के कैंसर थे और इलाज के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. यानी आम लोगों को यह चीजें दिखाई गई कि अगर किसी को यह खतरनाक बीमारी हो भी जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, उसका इलाज आज के विज्ञान में हो सकता हैं. सफदरजंग अस्पताल के MS बीएल सेरवाल ने बताया कि यहां कैंसर से संबंधित कई प्रकार के आधुनिक इलाज हो रहे हैं. यहां पर देश के कोने-कोने से लोग अपना इलाज कराने के लिए आते हैं. इस पूरे अवेयरनेस कैंप के दौरान एक स्क्रीनिंग काउंटर भी लगाया गया है जहां कोई भी आकर अपना टेस्ट मुफ्त में करा सकते हैं.
ये भी पढ़े:Jamia Violence Case: शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा को कोर्ट से बड़ी राहत, किया गया बरी