नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार के उन लाखों दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. जिसमें वो हर जरूरतमंद लोगों की रहने और खाने की व्यवस्था की बात कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली में एक फुटपाथ पर रह रही बिजनौर से आई महिलाओं की दशा सरकार की सुविधाओं को साफ जाहिर कर रही है.
AIIMS के बाहर फुटपाथ पर सोने को मजबूर कैंसर पीड़िता और तीमारदार - Delhi hindi news
राजधानी दिल्ली में यूपी के बिजनौर से एम्स में कैंसर का इलाज कराने आई महिलाओं के पास रहने और खाने की व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. आलम ये हैं की वो फुटपाथ पर ही रहने को मजबूर है.
दिल्ली के एम्स में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से कैंसर का इलाज कराने आई महिला और उनकी सास के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं हैं. इसलिए वो मजबूरन फुटपाथ में शरण लेने के लिए मजबूर हो रहें है. जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
संकट की घड़ी में हो रहे हैं परेशान
बता दें कि दिल्ली सरकार ने ये साफ निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में जितने भी लोग है. उन सभी को रहने और खाने की व्यवस्था सरकार की ओर से कराई जाएगी. लेकिन दिल्ली के एम्स में यूपी से इलाज कराने आई इन महिलाओं के पास रहने के लिए कोई साधन नहीं है. उनका कहना है कि रेन बसेरे में भी कई बार गए. लेकिन वहां रहने नहीं देते. जिसके कारण मजबूरन फुटपाथ में ही अपना गुजर-बसर करने को मजबूर है.