दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक महरौली को सजाने में लगी महिलाएं, स्वच्छ्ता पर दिया जा रहा है जोर - दक्षिणी दिल्ली की ऐतिहासिक नगरी महरौली

दक्षिणी दिल्ली के महरौली को महिलाओं ने सुंदर बनाने का जिम्मा उठाया है. यहां दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग कर पर्यावरण को बचाने के साथ वहां गंदगी न फैलाने का संदेश दिया जा रहा है. जानिए कैसे महिलाएं स्वयं इस कार्य को कर रही है.

Women are doing paintings on the walls of Mehrauli in South Delhi
ऐतिहासिक नगरी महरौली

By

Published : Mar 24, 2021, 1:45 PM IST

नई दिल्ली:महिलाएं अगर ठान लें तो क्या नहीं कर सकतीं. ठीक ऐसा ही कार्य दक्षिणी दिल्ली की ऐतिहासिक नगरी महरौली में महिलाएं करती नजर आ रही हैं. एक कदम आगे फाउंडेशन की तरफ से महिलाएं महरौली को सजाने व खूबसूरत बनाने का काम कर रही है.

महरौली को सजाने व खूबसूरत बनाने का काम कर रहीं महिलाएं

एक कदम आगे संस्था की पहल

ईटीवी भारत की टीम महरौली पहुंची तो देखा महरौली की दादा बाड़ी की मुख्य एंट्री की तरफ से महिलाएं हाथों में रंग डब्बे लिए हुए दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग कर रही है. महिलाओं ने बताया कि महरौली ऐतिहासिक नगरी है इसे ओर खूबसूरत बनाने के लिए वह ऐसा कार्य कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:-गौतम गंभीर ने किया रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद के विकास पुस्तिका का विमोचन

उन्होंने बताया कि यहां दीवारों के पास लोग कूड़ा फेंक जाते है जिससे गंदगी फैल जाती है और इस ऐतिहासिक नगरी की खूबसूरती खराब होने लगती है. इसीलिए वह दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग कर लोगों को साफ-सफाई रखने का संदेश दे रहे हैं.

पढ़ें-देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details