नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में सार्वजनिक शौचालय में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव चुनरी से लटका हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सार्वजनिक शौचालय में लटका मिला महिला का शव, मची सनसनी
सार्वजनिक शौचालय में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद से इलाके के लोग सदमें में हैं.
शव मिलने से लोग सदमें में
गोविंदपुरी इलाके में स्थित सार्वजनिक शौचालय में महिला का शव मिलने की वजह से लोग सहमें हुए हैं. घटना के बारे में उस समय पता चला जब एक महिला शौचालय गई तो देखा शौचालय के अंदर महिला का शव लटका हुआ है जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
पति से चल रहा था मनमुटाव
मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम अंजलि था जो कुछ दिन पहले ही अपनी ससुराल से गोविंदपुरी स्थित मायके आई थी. जानकारी के मुताबिक उसका पति से मनमुटाव चल रहा था, जिसके बाद से ही वो अपने मायके में रह रही थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.