नई दिल्लीःदक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डिफेंस मिनिस्ट्री में कोस्ट गार्ड के तौर पर तैनात विवेक राणा की पत्नी अंजना राणा ने खुदकुशी कर ली. इस बात की जानकारी दोपहर करीब 5:03 बजे थाना कोटला मुबारकपुर में पीसीआर कॉल के माध्यम से दी गई, जिसमें फोन करने वाले कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसकी मां ने आत्महत्या कर ली है.
दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसर ने बताया कि जानकारी मिलते ही तुरंत कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस को पता चला कि दिल्ली के ईस्ट किदवई नगर में टावर 6 में 14 वर्षीय लड़का आरव मिला, जिसने बताया कि मां अंजना राणा ने आत्महत्या कर ली है. उसने और उसके 18 साल के बड़े भाई ने अपनी मां को साड़ी काटकर पंखे से उतारा, जिससे महिला छत के पंखे से लटकी हुई थी.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला का पति दिल्ली स्थित भारतीय तटरक्षक मुख्यालय में कमांडेट के तौर पर तैनात हैं. जिला क्राइम टीम के माध्यम से क्राइम सीन का मौके का मुआयना किया गया. जिस कमरे में सुसाइड किया गया, वहां से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. हालांकि सुसाइड नोट में किसी पर भी आरोप नहीं लगाए गए हैं.