दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारी बन कर लोगों से ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, कर चुकी है 25 लाख की धोखाधड़ी - ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने बैंक कर्मचारी बन कर लोगों से ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पिछले 5-6 सालों से ठगी कर रही है और पिछले एक साल में ही लोगों से 25 लाख की धोखाधड़ी कर चुकी है.

Etv Bharatcd
Etv Bharatd

By

Published : Feb 6, 2023, 11:05 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी जिला की साइबर पुलिस की टीम ने एक ऐसी महिला शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो एक्सिस क्रेडिट कार्ड के रीवार्ड प्वाइंट बनाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करती थी. शातिर महिला ठग खुद को एक्सिस बैंक के कार्यकारिणी के रूप में पेश करती थी और नकली वेबसाइट का लिंक भेज कर क्रेडिट कार्ड प्वाइंट को बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करती थी. गिरफ्तार महिला आरोपी के कब्जे से 3 स्मार्टफोन, दो कीपैड फोन और 5 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. आरोपी महिला पिछले 5-6 सालों से ठगी कर रही थी और पिछले 1 साल के अंदर लोगों को 25 लाख का चूना लगा चुकी है. गिरफ्तार महिला आरोपी की पहचान सूर्या के रूप में की गई है.

बाहरी जिला के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साबर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराइ थी. शिकायत में उसने बताया कि उसे एक महिला का कॉल आया और उसने खुद को एक्सिस बैंक के कार्यकारी के रूप में बताया. उसने मुझे बताया कि मेरे एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध रीवार्ड प्वाइंट्स को बनाने के बारे में बताया जो समाप्त हो रहे हैं.

इसके बाद आरोपी महिला ने उन्हें एक लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से 22,241 रूपए कट गए. जब शिकायतकर्ता ने बैंक में छानबीन की तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इस संबंध में सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए और आरोपित महिला को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी अरुण कुमार चौधरी ने इंस्पेक्टर संदीप पवार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

इसे भी पढ़ें:कारोबारी से 32 लाख की डकैती का खुलासा, शाहदरा पुलिस ने 5 डकैतों को किया गिरफ्तार

जांच के दौरान कथित मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया और उसकी लोकेशन का पता लगाया गया. इसके बाद पुलिस ने छापा मार कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि वे पिछले एक साल में ही लोगों से 25 लाख रुपए की ठगी कर चुकी है. वह फर्जी अवैध कॉल सेंटर में काम कर रही है और वर्ष 2017 से धोखाधड़ी में लिप्त है, लेकिन वह पहली बार पकड़ी गई है.

जांच में यह पता चला है कि आरोपी महिला दसवीं पास है. इसके बाद उसने गुरुग्राम में एक कॉल सेंटर ज्वाइन किया और घर छोड़ दिया. हालांकि वर्ष 2017 से बेरोजगार हो गई और एक फर्जी कॉल सेंटर में शामिल हो गई. वह 4 महीने के अंदर ही इस फर्जी कॉल सेंटर में 50 फ़ीसदी की पार्टनर बन गई. उसने जनवरी 2022 से एसबीआई और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़े फिशिंग लिंक भेजने का काम स्वतंत्र रूप से करना शुरू कर दिया था. फिलहाल इस धोखाधड़ी के मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

चोर संग रिसीवर गिरफ्तार

दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल की टीम ने घरों में चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक चोर के साथ एक रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही चोरी के कई मामलों का भी खुलासा हुआ है. आरोपियों के कब्जे से 15 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान भूपेंद्र और सोनू के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: गुमशुदा युवक की हत्या का खुलासा, प्रेमिका ने घर वालों के साथ मिलकर गला घोटा व लाश को तालाब में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details